वायुसेना के लापता विमान AN-32 का मलबा अरुणाचल प्रदेश में मिला : वायुसेना सूत्र

नयी दिल्ली : वायुसेना के लापता विमान AN-32 का मलबा अरुणाचल प्रदेश के टाटो में पाया गया है. विमान का मलबा वायुसेना के हेलीकॉप्टर Mi-17 के खोजी दस्ते को मिला है. वायुसेना के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि भारतीय वायु सेना के लापता एएन -32 के मलबे को आज Mi-17 हेलीकॉप्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 3:53 PM
an image

नयी दिल्ली : वायुसेना के लापता विमान AN-32 का मलबा अरुणाचल प्रदेश के टाटो में पाया गया है. विमान का मलबा वायुसेना के हेलीकॉप्टर Mi-17 के खोजी दस्ते को मिला है.

वायुसेना के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि भारतीय वायु सेना के लापता एएन -32 के मलबे को आज Mi-17 हेलीकॉप्टर ने 12000 फीट की अनुमानित ऊंचाई पर लाइपो के 16 किलोमीटर उत्तर में देखा.

गौरतलब है कि यह विमान तीन जून को लापता हुआ था, उसके बाद से विमान की तलाश की जा रही थी. विमान का पता लगाने के लिए सेटलाइट और अन्य संसाधनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा था. सुखोई -30, सी-130 जे और अन्य संसाधनों को प्रयोग भी विमान की खोज के लिए किया गया था.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माना, लोकसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में 10 लोगों की मौत

Exit mobile version