आजाद हिंद फौज की बुजुर्ग सदस्‍य को बहू ने बेरहमी से पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

महेंद्रगढ़ः हरियाणा से सनसनीखेज घटना सामने आयी है. यहां महेंद्रगढ़ जिले में एक बुजुर्ग महिला की पिटाई का विडियो वायरल हो गया है.गांव निवाजनगर में एक वृद्ध महिला को उसकी पुत्र वधू द्वारा बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने का मामला छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि बजुर्ग महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 11:28 AM
an image
महेंद्रगढ़ः हरियाणा से सनसनीखेज घटना सामने आयी है. यहां महेंद्रगढ़ जिले में एक बुजुर्ग महिला की पिटाई का विडियो वायरल हो गया है.गांव निवाजनगर में एक वृद्ध महिला को उसकी पुत्र वधू द्वारा बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने का मामला छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि बजुर्ग महिला नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज की सदस्‍य रही हैं. उनके पति सेना में थे. विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
घटना महेंद्रगढ़ जिले के निवाजनगर गांव की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चार जून को गांव निवाजनगर में भूतपूर्व सैनिक जगदीप की पत्नी चांदबाई (80) को उसकी पुत्रवधू कांता देवी बेरहमी से पीट रही थी. पुलिस के अनुसार बुजुर्ग महिला को बिस्तर पर शौच आ गया था जो पुत्रवधू को नागवारा गुजरा. आंगन में पुत्रवधू सास को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इसी दौरान पड़ोसी की छत पर नाना के घर आई एक युवती ने मोबाइल से मारपीट का वीडियो बना लिया.
इसके बाद उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल करने के साथ ही उक्त युवती ने इसकी जानकारी मामा-मामी को दी. गुरुवार को इस वीडियो की जानकारी गांव के लोगों की लगी तो गांव के कुछ लोग उक्त परिवार से मिले व आरोपी महिला को खरी-खोटी सुनायी. इस बीच हरियाणा पुलिस ने बताया कि हम उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए ले जा रहे हैं. इसके बाद वह जहां भी जाना चाहें हम उन्हें पहुंचा देंगे.
Exit mobile version