ADM पर कर्मियों से शराब और नॉनवेज मंगवाने का आरोप, SDM ने दर्ज कराई शिकायत
भोपाल: मध्य प्रदेश के गुना शहर से एक अलग तरह का मामला सामने आया है. गुना एसडीएम शिवानी रायकवार द्वारा एडीएम दिलीप मंडावी के खिलाफ शिकायत दर्ज करना का मामला सामने आया है. शिवानी ने बताया कि एडीएम द्वारा रेवन्यू अफसरों (तहसीलदार और पटवारी) से शराब और नॉन वेज खाने की डिमांड की जाती थी. […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2019_6largeimg07_Jun_2019_111906372.jpg)
भोपाल: मध्य प्रदेश के गुना शहर से एक अलग तरह का मामला सामने आया है. गुना एसडीएम शिवानी रायकवार द्वारा एडीएम दिलीप मंडावी के खिलाफ शिकायत दर्ज करना का मामला सामने आया है. शिवानी ने बताया कि एडीएम द्वारा रेवन्यू अफसरों (तहसीलदार और पटवारी) से शराब और नॉन वेज खाने की डिमांड की जाती थी. यदि वह इसे पूरा नहीं करते तो उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता था. हालांकि, कर्मियों की शिकायत की शिकायत पर कलेक्टर के आदेश पर अब एडीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गयी है.
बता दें कि एडीम शिवानी ने दो दिन पहले एक प्रशासनिक वाट्सएप ग्रुप पर एडीएम दिलीप मंडावी के खिलाफ मैसेज किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि अगर किसी ने भी एडीएम को दारू, चिकन आदि पहुंचाया तो मेरे द्वारा आपके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी. जब यह मैसेज वायरल हुआ तो मैसेज डिलीट कर दिया गया था.
पूरे मामले में एडीएम दिलीप मंडावी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही के दौरान मैंने एसडीएम शिवानी को डांटा था. उसी का बदला लेने के लिए उन्होंने मुझपर यह आरोप लगाया है. मैंने कभी किसी से इस तरह की मांग नहीं की है.