शिवसेना ने मांगा लोक सभा में उप सभापति का पद

मुंबई : भाजपा की अगुवाई वाले राजग में शामिल शिवसेना ने गुरुवार को कहा कि उसने लोकसभा में उप सभापति का पद मांगा है. पार्टी के नेता तथा राज्यसभा के सदस्य संजय राउत ने बताया कि यह मांग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तक पहुंचा दी गई है. उन्होंने बातचीत में कहा, पार्टी ने उप सभापति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 7:54 PM

मुंबई : भाजपा की अगुवाई वाले राजग में शामिल शिवसेना ने गुरुवार को कहा कि उसने लोकसभा में उप सभापति का पद मांगा है. पार्टी के नेता तथा राज्यसभा के सदस्य संजय राउत ने बताया कि यह मांग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तक पहुंचा दी गई है.

उन्होंने बातचीत में कहा, पार्टी ने उप सभापति का पद मांगा है और हमने अपनी मांग भाजपा तक पहुंचा दी है. राउत ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और सारे सांसद संसद के अगले सत्र के शुरू होने से पहले अगले सप्ताह अयोध्या जायेंगे.

उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराना है. गौरतलब है कि ठाकरे नवंबर 2018 में अयोध्या गये थे और इसका स्पष्ट उद्देश्य राम मंदिर के मुद्दे पर केन्द्र की मोदी नीत सरकार पर दबाव बनाना था.

शिव सेना और भाजपा के संबंध लोकसभा चुनाव से पहले तक काफी तनावपूर्ण थे. काफी मान मनौव्वल के बाद दोनों में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन हुआ था.

Next Article

Exit mobile version