नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, रेलमंत्री पीयूष गोयल, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हुए.

इस बैठक में देश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किये जाने की बात सामने आयी है. सूत्रों के हवाले से ऐसी सूचना मिल रही है कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा हुई. चूंकि अमित शाह को गृहमंत्रालय का पदभार मिला है, इसलिए उनसे यह उम्मीद की जा रही है कि वे कश्मीर मसले का हल निकालेंगे.

नयी शिक्षा नीति के मसौदे से हिंदी की अनिवार्यता समाप्त, जानें क्या है लोगों का रिएक्शन…