नयी दिल्ली :गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आप अपने-अपने विभाग का कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले दोनों नेताओं ने आपस में बातचीत की. अमित शाह राजनाथ सिंह से मिलने उनके आवास पर गये थे. कार्यभार संभालने के बाद राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं के अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं. अमित शाह भी अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

इससे पहले आज राजनाथ सिंह राष्ट्रीय वार मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. उनके साथ सेनाध्यक्ष विपिन रावत, एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ और नेवी चीफ एडमिरल करमवीर सिंह मौजूद थे.

कार्यभार संभालने से पहले राजनाथ सिंह से मिलने उनके आवास पर गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचे. सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिल रही है कि वे किसी अहम मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं.कल ही मोदी कैबिनेट-2 में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हुआ है. कल शाम में कैबिनेट की बैठक भी हुई थी, जिसमें किसानों को पेंशन देने का निर्णय हुआ.