योग गुरु बाबा रामदेव बोले, देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत

हरिद्वार : योग गुरु बाबा रामदेव ने देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाये जाने की वकालत करते हुए कहा कि दो बच्चों के बाद पैदा होने वाले बच्चे को मताधिकार, चुनाव लड़ने के अधिकार तथा अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाना चाहिए. रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में स्वामी रामदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2019 10:11 AM
an image

हरिद्वार : योग गुरु बाबा रामदेव ने देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाये जाने की वकालत करते हुए कहा कि दो बच्चों के बाद पैदा होने वाले बच्चे को मताधिकार, चुनाव लड़ने के अधिकार तथा अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाना चाहिए.

रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में स्वामी रामदेव ने कहा कि जिस तरह से देश की जनसंख्या बढ़ रही है, उसके लिए भारत तैयार नहीं है और किसी भी दशा में आने वाले 50 सालों में भारत की आबादी 150 करोड़ से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

स्वामी रामदेव ने कहा, ‘यह तभी हो सकता है, जब देश में ऐसा कानून बने कि जो भी दो से ज्यादा बच्चे पैदा करे, उसके बच्चे को वोट देने का अधिकार न हो, चुनाव लड़ने का अधिकार न हो और सरकार की ओर से जो सुविधाएं दी जाती हैं, उन सभी सुविधाओं से उसे वंचित कर दिया जाये.’

Exit mobile version