नयी दिल्ली : पूर्व मंत्री एमजे अकबर द्वारा पत्रकार प्रिया रमानी पर दर्ज मानहानि के केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. आज कोर्ट में उनसे इस मामले में जिरह होगी.

गौरतलब है कि यौन शोषण के आरोपों से घिरे एमजे अकबर ने आरोप लगाने वाली प्रिया रमानी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है जिसपर सुनवाई हो रही है.पिछली तारीख की सुनवाई में एमजे अकबर ने अपना बयान दर्ज करवाया था.

एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में एमजे अकबर पेश हुए थे. उनका कहना है कि प्रिया रमानी ने जानबूझकर उनकी छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया था.