पीएम नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम के निकट स्थित गुफा में लगाया ध्यान

केदारनाथ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पारंपरिक पहाड़ी परिधान में विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम पहुंचे. उनके परिधान ने तो लोगों को आकर्षित किया है, केदारनाथ धाम के नजदीक एक गुफा में ध्यान लगाने वाली तसवीर भी लोगों को खूब भा रही है. प्रधानमंत्री ने भगवा चादर ओढ़कर यहां गुफा में ध्यान लगाया और भगवान केदारनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2019 3:57 PM

केदारनाथ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पारंपरिक पहाड़ी परिधान में विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम पहुंचे. उनके परिधान ने तो लोगों को आकर्षित किया है, केदारनाथ धाम के नजदीक एक गुफा में ध्यान लगाने वाली तसवीर भी लोगों को खूब भा रही है. प्रधानमंत्री ने भगवा चादर ओढ़कर यहां गुफा में ध्यान लगाया और भगवान केदारनाथ की आराधना की.

गौरतलब है कि आज सुबह पीएम मोदी उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में 11755 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ में मोदी स्लेटी रंग का चोगा, पहाड़ी टोपी और कमर में केसरिया गमछा बांधे नजर आये और हैलीपैड से केदारनाथ मंदिर तक का पैदल रास्ता उन्होंने पहाड़ी अंदाज में छड़ी लेकर तय किया. संभवत: पहली बार पहने ऐसे लिबास में वह पूरी तरह से आध्यात्मिक रंग में रंगे नजर आये.

पिछले दो साल में चौथी बार भोले के धाम केदारनाथ पहुंचे मोदी ने भगवान शिव की पूजा अर्चना और रूद्राभिषेक करने के बाद मंदिर की परिक्रमा की और बर्फ से ढंके सफेद पर्वत की चोटियों को भी निहारा. इस अवसर पर पीएम मोदी ने केदारनाथ में मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता का प्रसन्न भाव से हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया.

जाधवपुर में इतिहास रचने के लिए तृणमूल ने मिमी चक्रवर्ती पर खेला है दांव

Next Article

Exit mobile version