पांच साल में पहला संवाददाता सम्मेलन करने पर राहुल ने मोदी पर कसा तंज

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले संवाददाता सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि वह इसकी प्रधानमंत्री को बधाई देते हैं. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर भी तंज कसा कि शायद वह अगली बार मोदी को संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देने का मौका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 7:56 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले संवाददाता सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि वह इसकी प्रधानमंत्री को बधाई देते हैं. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर भी तंज कसा कि शायद वह अगली बार मोदी को संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देने का मौका प्रदान करें.

भाजपा मुख्यालय में शुक्रवार को हुए संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने यह कह कर संवाददाताओं के किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया कि यह प्रेस वार्ता भाजपा अध्यक्ष शाह के लिए आयोजित की गयी है और वह अनुशासन का पालन करते हुए किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे. गांधी ने ट्वीट कर कहा, बधाई मोदी जी. शानदार संवाददाता सम्मेलन. आपने कदम बढ़ाया. शायद अगली बार अमित शाह आपको कुछ सवालों का जवाब देने दें. बहुत अच्छा.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, मोदी जी की पहली और आखिरी प्रेसवार्ता अमित शाह की बैसाखी बना! खोदा पहाड़, निकली चुहिया! एक घंटे का भाषण, पत्रकारों के चेहरे पर थकान, पत्रकारिता पर बहुत सारा प्रवचन. एक भी सवाल नहीं, एक भी जवाब नहीं.

Next Article

Exit mobile version