सेना पर भारत से ज्‍यादा खर्च करेगा चीन

नयी दिल्ली: इस साल चीन अपनी सेना के पीछे भारत से कई गुणा ज्‍यादा पैसे खर्च करेगा. वर्ष 2014.2015 के लिए रक्षा बजट में 12.5 प्रतिशत की बढोतरी के साथ सैन्य खर्च 2.29 लाख करोड रुपये (38 अरब डालर) होने के बावजूद भारत का रक्षा बजट चीन के 132 अरब डालर कम है. बजट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2014 3:39 PM
an image

नयी दिल्ली: इस साल चीन अपनी सेना के पीछे भारत से कई गुणा ज्‍यादा पैसे खर्च करेगा. वर्ष 2014.2015 के लिए रक्षा बजट में 12.5 प्रतिशत की बढोतरी के साथ सैन्य खर्च 2.29 लाख करोड रुपये (38 अरब डालर) होने के बावजूद भारत का रक्षा बजट चीन के 132 अरब डालर कम है.

बजट की गत सप्ताह घोषणा के बाद विश्लेषकों का कहना है कि चीन के सशस्त्र बलों का बजट 2014.2015 के लिए भारत के रक्षा बजट से 3.5 गुना अधिक है.

भारतीय सशस्त्र बलों को गत वर्ष के 2.03 लाख करोड रुपये की तुलना में इस वर्ष 2.29 लाख करोड रुपये का बजट मिला है. भारतीय सेना इस आवंटन में से 94500 करोड रुपये हथियार प्रणालियों की खरीद करेगी जबकि बाकी राशि का इस्तेमाल वर्तमान परिसम्पत्तियों की व्यवस्था और वेतन भुगतान पर किया जाएगा.

चीन ने अपना बजट गत मार्च में पेश किया था जिसमें उसने रक्षा बजट में 12.2 प्रतिशत की बढोतरी करके इसे 808 अरब युआन (करीब 132 अरब डालर) कर दिया था. 2013 में चीन ने राष्ट्रीय रक्षा बजट पर 720.197 अरब युआन (करीब 117.7 अरब डालर) खर्च किया था जो 2012 के मुकाबले 10.7 प्रतिशत अधिक है.

Exit mobile version