VIDEO : पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसे विमान को IAF ने पकड़ा, जानें फिर क्‍या हुआ…

नयी दिल्ली : वायुसेना ने भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान से जार्जिया के एक एएन-12 विमान के प्रवेश करने पर उसे पकड़ लिया और उसे जयपुर हवाईअड्डा पर उतरने के लिए बाध्य कर दिया. अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह विमान अपना रास्ता भटक गया था. हालांकि पकड़े जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 8:53 PM
an image

नयी दिल्ली : वायुसेना ने भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान से जार्जिया के एक एएन-12 विमान के प्रवेश करने पर उसे पकड़ लिया और उसे जयपुर हवाईअड्डा पर उतरने के लिए बाध्य कर दिया. अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह विमान अपना रास्ता भटक गया था. हालांकि पकड़े जाने के बाद पूछताछ की गयी और पाया गया कि गलती से विमान अपना रूट भटक गया था. बाद में उसे छोड़ दिया गया.

उन्होंने बताया कि वायुसेना के वायु रक्षा विमान ने उसे जयपुर हवाईअड्डा पर उतरने के लिए मजबूर किया. सूत्रों ने बताया कि जार्जिया का एएन-12 विमान कराची से दिल्ली के लिए रवाना होने के बाद अपने निर्धारित मार्ग से भटक गया और उसने उत्तर गुजरात में एक ऐसे स्थान से भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया, जो पूर्व निर्धारित नहीं था.

जयपुर के एडिशनल कमिश्‍नर ने बताया कि रूट का उल्लंघन करने की वजह एंटोनोव AN-12 को पकड़ा गया था और जबरन जयपुर में लैंड कराया गया था. यह कोई गंभीर मामला नहीं है, विमान को जाने दिया गया है.

Exit mobile version