पुणेः कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग, पांच मजदूरों की जलकर मौत, कई घायल

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार सुबह कपड़े के एक गोदाम में आग लग गई. आग की चपेट में आने से पांच लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्‍य झुलस गये. यह घटना शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित देवाची उर्ली गांव की है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 11:13 AM
an image

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार सुबह कपड़े के एक गोदाम में आग लग गई. आग की चपेट में आने से पांच लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्‍य झुलस गये. यह घटना शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित देवाची उर्ली गांव की है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

पुणे पुलिस (ग्रामीण) के एक अधिकारी ने बताया कि उन्‍हें देवाची उर्ली में स्थित साड़ी की दुकान के गोदाम में आग लगने की खबर तड़के करीब पांच बजे मिली. वहां कर्मचारी ऊपर बने कमरे में सो रहे थे. आग की लपटें तेजी से उठीं और ऊपर के कमरों तक फैल गईं, जिससे वहां सो रहे कर्मचारियों की दम घुटने से जान चली गयी.

Exit mobile version