नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने आतंक वित्तपोषण एवं धन शोधन के वैश्विक आतंकवादी हाफिज सईद से जुड़े मामले में 73.12 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क की है.

अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अंतरिम आदेश जारी किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादी हाफिज सईद से जुड़े वित्तपोषण और धन शोधन मामले में मोहम्मद सलमान और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़ी सम्पत्तियां कुर्क की गई है. कुर्क की गई कुल सम्पत्तियों की कीमत 73.12 लाख रुपये है.

इसे भी पढ़ें…

जाकिर नाईक की 50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, आरोपपत्र दाखिल