VIDEO: राहुल गांधी की नागरिकता पर मचा बवाल, बोलीं बहन प्रियंका- ये क्या बकवास है ?

नयी दिल्ली : नागरिकता से जुड़ी शिकायत पर गृह मंत्रालय द्वारा राहुल गांधी को नोटिस जारी किये जाने के बाद कांग्रेस की महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि पूरे हिंदुस्तान को पता है कि राहुल गांधी हिस्दुस्तानी हैं…भारत में पैदा हुए, यहीं परवरिश हुई. ये क्या बकवास है ? […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 2:31 PM
an image

नयी दिल्ली : नागरिकता से जुड़ी शिकायत पर गृह मंत्रालय द्वारा राहुल गांधी को नोटिस जारी किये जाने के बाद कांग्रेस की महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि पूरे हिंदुस्तान को पता है कि राहुल गांधी हिस्दुस्तानी हैं…भारत में पैदा हुए, यहीं परवरिश हुई. ये क्या बकवास है ?

VIDEO

इधर, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूरी दुनिया जानती है कि राहुल जन्मजात भारतीय नागरिक हैं. मोदी जी के पास बेरोजगारी, कृषि संकट और कालेधन के मुद्दों पर कोई जवाब नहीं है. ऐसे में वह ध्यान भटकाने के लिए अपनी सरकार के माध्यम से फर्जी विमर्श गढ़ रहे हैं.’

दरअसल, राहुल गांधी की नागरिकता के मामले में मिली शिकायत के आधार पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस जारी कर एक पखवाड़े के भीतर इस पर उनका ‘तथ्यात्मक रूख’ पूछा है. गृह मंत्रालय ने एक पत्र में कहा कि उसे भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से अर्जी मिली है. उसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में 2003 में पंजीकृत कंपनी बैकऑप्स लिमिटेड के डायरेक्टर्स में शामिल थे.

Exit mobile version