गजब की दोस्ती : 55 साल से साथ ही डालती हैं वोट

दोस्ती की परख के कई अवसर जीवन में आते हैं और दोस्ती समाज के लिए मिसाल बन जाती है. महबूबी गुलबर्ग और खाज्बी मुल्ला हुबली में रहती हैं. दोनों पड़ोसियों में इतनी गाढ़ी दोस्ती है कि पांच दशक से वे एक साथ वोट डालने जाती हैं. महबूबी 75 वर्ष के पार की हैं तो खाज्बी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2019 4:58 AM
दोस्ती की परख के कई अवसर जीवन में आते हैं और दोस्ती समाज के लिए मिसाल बन जाती है. महबूबी गुलबर्ग और खाज्बी मुल्ला हुबली में रहती हैं.
दोनों पड़ोसियों में इतनी गाढ़ी दोस्ती है कि पांच दशक से वे एक साथ वोट डालने जाती हैं. महबूबी 75 वर्ष के पार की हैं तो खाज्बी 75 के करीब हैं. बीमार होने के बाद भी महबूबी इस बार 23 अप्रैल को चुनाव में भी वोट डालने पहुंचीं और अपनी दोस्त के साथ 55 साल से चला आ रहा सिलसिला कायम रखा. खाज्बी कहती हैं, एक-दूसरे से मुलाकात के बाद हममें गहरा जुड़ाव हो गया.
इस बार वे शहर से बाहर थीं. 23 अप्रैल को चुनाव के दिन दोपहर में लौटीं, तो पता चला कि महबूबी इंतजार कर रही हैं. इसके बाद दोनों ने साथ वोट डाला. दोनों कहती हैं कि देश का विकास चाहिए तो मतदान जरूर करें. उनकी दोस्ती और मतदान के प्रति समर्पण की लोग खूब चर्चा कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version