शाह के अध्यक्ष बनने पर मोदी ने दी बधाई

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह के भाजपा का अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी.मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा अध्यक्ष चुने जाने पर अमित शाह को ढेरों शुभकामनाएं. उनके नेतृत्व में निश्चित ही पार्टी का विस्तार होगा, पार्टी और मजबूत बनेगी.’’ प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2014 7:33 PM
an image

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह के भाजपा का अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी.मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा अध्यक्ष चुने जाने पर अमित शाह को ढेरों शुभकामनाएं. उनके नेतृत्व में निश्चित ही पार्टी का विस्तार होगा, पार्टी और मजबूत बनेगी.’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि अमित भाई ने एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरु की थी और अपने अथक प्रयासों और दृढसंकल्प से बार बार खुद को साबित किया है.उन्होंने कहा, ‘‘मैं विशेष तौर पर राजनाथ जी का उनके नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिनके नेतृत्व में पार्टी ने सफलता की नई उंचाइयों को छूआ.’’ मोदी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के निस्वार्थ प्रयासों से मजबूत और विकसित भारत के निर्माण का भाजपा का मिशन जारी रहेगा.

Exit mobile version