लोकसभा चुनाव 2019 : राजस्थान में ‘दो का संयोग’ काफी चर्चा में, जानें

जयपुर : इसे महज संयोग ही कहा जायेगा कि राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव में ‘दो का संयोग’ काफी चर्चा में है. यह दो का संयोग कोई जीत-हार का अंतर नहीं, बल्कि चुनाव में खड़े हुए उम्मीदवारों की संख्या को लेकर है. दो ओलंपियन (जयपुर) जयपुर ग्रामीण सीट पर दो पूर्व ओलंपियन में टक्कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2019 6:48 AM
an image

जयपुर : इसे महज संयोग ही कहा जायेगा कि राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव में ‘दो का संयोग’ काफी चर्चा में है. यह दो का संयोग कोई जीत-हार का अंतर नहीं, बल्कि चुनाव में खड़े हुए उम्मीदवारों की संख्या को लेकर है.

दो ओलंपियन (जयपुर)

जयपुर ग्रामीण सीट पर दो पूर्व ओलंपियन में टक्कर है. मौजूदा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ निशानेबाजी में रजत पदक जीत चुके हैं, तो पूनिया तीन ओलंपिक में भाग ले चुकी हैं. पूनिया विधायक भी हैं.

दो सीएम के बेटे

राजस्थान के सीएम अशोक

गहलोत के पुत्र वैभव जोधपुर और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह झालावाड़ बारां सीट से उम्मीदवार हैं.

साधु संत मैदान में

भाजपा से सांसद सुमेधानंद सरस्वती फिर सीकर से मैदान में हैं तो अलवर से बाबा बालकनाथ हैं.

दो मौसेरे भाई (बीकानेर)

बीकानेर में पूर्व आइएएस और मौजूदा सांसद अर्जुन राम मेघवाल के सामने मौसेरे भाई पूर्व आइपीएस अधिकारी मदन गोपाल मेघवाल हैं. मदन का पहला चुनाव है.

Exit mobile version