कनिमोझी के आवास पर आईटी की छापेमारी को कांग्रेस ने पक्षपातपूर्ण बताया, जनता मुंहतोड़ जवाब देगी

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने द्रमुक नेता कनिमोझी के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी को ‘निरंकुश एवं पक्षापातपूर्ण’ कार्रवाई करार देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयकर विभाग के जरिये अपने विरोधी नेताओं के पीछे पड़े हैं, लेकिन इस चुनाव में जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 3:21 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने द्रमुक नेता कनिमोझी के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी को ‘निरंकुश एवं पक्षापातपूर्ण’ कार्रवाई करार देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयकर विभाग के जरिये अपने विरोधी नेताओं के पीछे पड़े हैं, लेकिन इस चुनाव में जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आयकर विभाग की छापेमारी के जरिए विपक्षी नेताओं के पीछे पड़ना ही मोदी जी के पास इकलौता रास्ता बच गया है.

इस चुनाव में भाजपा के चार सहयोगी हैं- प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, ईडी और आयकर विभाग.’ उन्होंने कहा, ‘‘देश की जनता यह देख रही है और वह 23 मई को भाजपा को माकूल जवाब देगी.’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आयकर विभाग के अधिकारियों एवं चुनाव उड़न दस्ते द्वारा तूतीकोरिन में द्रमुक नेता कनिमोझी के घर पर की गयी छापेमारी के एक दिन बाद ट्वीट कर कहा कि “खबर यह है” कि उनके आवास पर छापेमारी के दौरान कुछ नहीं मिला. उन्होंने तमिल में ट्वीट कर आश्चर्य व्यक्त किया, “यह कैसे मुमकिन है कि अधिकारियों को गुप्त सूचनाएं केवल विपक्ष के नेताओं के बारे में ही मिल रही हैं.’

साथ ही चिदंबरम ने कहा, “तमिलनाडु में 2019 के लोकसभा चुनावों को आयकर विभाग के निरंकुश एवं पक्षपातपूर्ण कदमों के कारण याद किया जाएगा.” कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पैसे तो भाजपा के पास हैं. विपक्ष के पास तो पैसे नहीं हैं. लेकिन छापेमारी उनके यहां नहीं, बल्कि विपक्षी नेताओं के यहां हो रही है. यही है भाजपा सरकार.’ गौरतलब है कि आयकर एवं चुनाव अधिकारियों ने द्रमुक नेता कनिमोझी के दक्षिणी तमिलनाडु के तूतीकोरिन स्थित आवास पर मंगलवार को छापे मारे थे. कनिमोझी यहीं से चुनाव लड़ रही हैं.

अमित शाह ने कहा भाजपा के रहते देश में दो प्रधानमंत्री नहीं हो सकता…

Exit mobile version