‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने शनिवार को भाजपा को यह बताने की चुनौती दी कि राज्य में उसका मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन है.
कंधमाल लोकसभा क्षेत्र के तहत दासपल्ला में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा, ‘‘ओडिशा के लोग जानना चाहते हैं कि भाजपा का मुख्यमंत्री प्रत्याशी कौन है, वह कहां से चुनाव लड़ रहे हैं.”
आपको बता दें कि इस सीट पर 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है. भाजपा पर ओडिशा में अपने नेता के नाम की घोषणा करने को लेकर डर का आरोप लगाते हुए उन्होंने भगवा पार्टी के ‘डबल इंजन’ नारे की भी आलोचना की.