मोदी जी कुछ भी कर लें, राफेल का सच सामने आकर रहेगा : कांग्रेस

नयी दिल्ली : राफेल मामले में उच्चतम न्यायालय के फिर से सुनवाई करने के लिए तैयार होने के बाद कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले में सच सामने आकर रहेगा. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ”मोदी जी जितना चाहें भाग सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 11:59 AM
an image

नयी दिल्ली : राफेल मामले में उच्चतम न्यायालय के फिर से सुनवाई करने के लिए तैयार होने के बाद कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले में सच सामने आकर रहेगा. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ”मोदी जी जितना चाहें भाग सकते हैं और झूठ बोल सकते हैं . लेकिन आज नहीं तो कल सच सामने आ जाएगा.” उन्होंने दावा किया, ”राफेल घोटाले की परतें एक-एक करके खुल रही हैं.

अब ‘कोई गोपनियता का कानून नहीं है’ जिसके पीछे आप छिप सकें.” सुरजेवाला ने कहा, ”उच्चतम न्यायालय ने कानूनी सिद्धान्त को बरकरार रखा है. परेशान मोदी जी ने राफेल के भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले स्वतंत्र पत्रकारों के खिलाफ सरकारी गोपनीयता कानून लगाने की धमकी दी. चिंता मत करिए मोदी जी, अब जांच होने जा रही है चाहे आप चाहें या नहीं चाहें.

Next Article

Exit mobile version