पी चिदंबरम ने आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा पर साधा निशाना

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा और सवाल किया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने ‘राष्ट्रीय गुप्तचर ग्रिड’ (नैटग्रिड) और राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) पर पिछले पांच वर्षों में कोई कदम क्यों नहीं उठाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा ने दो महत्वपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 3:38 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा और सवाल किया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने ‘राष्ट्रीय गुप्तचर ग्रिड’ (नैटग्रिड) और राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) पर पिछले पांच वर्षों में कोई कदम क्यों नहीं उठाया.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा ने दो महत्वपूर्ण कदमों को आगे नहीं बढ़ाकर आतंकी हमले को रोकने के लिहाज से स्थिति को कमजोर किया है.” चिदंबरम ने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में नैटग्रिड शुरू नहीं हो पाया, ऐसा क्यों ? पिछले पांच वर्षों में एनसीटीसी पर बात आगे क्यों नहीं बढ़ी ?” पूर्व गृह मंत्री ने सवाल किया, ‘‘क्या ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ये दोनों कदमों की शुरुआत संप्रग सरकार के समय हुई थी?”

Exit mobile version