आरएसएस कार्यालय की सुरक्षा हटाई, दिग्विजय सिंह ने फैसले की निंदा की, कहा तुरंत बहाल हो सुरक्षा

भोपाल : सोमवार देर रात को भोपाल के आरएसएस कार्यालय समिधा से एसएएफ की सुरक्षा को हटा लिया गया है. मध्यप्रदेश सरकार का कहना है कि सुरक्षा में कमी चुनाव के कारण सुरक्षा बलों की कमी के कारण किया गया है, वहीं संघ के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस संबंध में पहले कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 11:00 AM
an image

भोपाल : सोमवार देर रात को भोपाल के आरएसएस कार्यालय समिधा से एसएएफ की सुरक्षा को हटा लिया गया है. मध्यप्रदेश सरकार का कहना है कि सुरक्षा में कमी चुनाव के कारण सुरक्षा बलों की कमी के कारण किया गया है, वहीं संघ के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस संबंध में पहले कोई जानकारी नहीं दी गयी थी.

वहीं गौर करने वाली बात यह है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा हटाये जाने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रदेश सरकार से अविलंब सुरक्षा बहाल करने की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने ट्‌वीट कर मुख्यमंत्री कमलनाथ से अनुरोध किया कि सुरक्षा हटाना उचित नहीं है, मैं मुख्य मंत्री कमल नाथ जी से अनुरोध करता हूं कि तत्काल पुन: पर्याप्त सुरक्षा देने के आदेश दें. गौरतलब है कि इस बार दिग्विजय सिंह भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी हैं.

संघ कार्यालय की सुरक्षा हटाये जाने पर मध्यप्रदेश में विपक्ष का नेता गोपाल भार्गव ने इस फैसले की निंदा की है और कहा है कि शायद फिर किसी हमले की योजना है अगर किसी भी स्वयंसेवक को कोई भी हानि हुई तो कांग्रेस की ईंट से ईंट बजा दी जायेगी.

Exit mobile version