पेड़ के नीचे बैठा था वृद्ध, बंदर ने गिराया मधुमक्खियों का छत्ता, मौत

जयपुर : राजस्थान के सिरोही जिले में बुधवार को मधुमक्खियों के काटने से एक वृद्ध किसान की मौत हो गई. जिले के पालडी एम थाना क्षेत्र के थानाधिकारी हरिओम मीणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि पोसालिया चौकी के बारेवडा गांव के एक खेत में एक पेड़ के नीचे बैठे वृद्ध किसान उखाराम मेघवाल (60) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 5:57 PM
an image

जयपुर : राजस्थान के सिरोही जिले में बुधवार को मधुमक्खियों के काटने से एक वृद्ध किसान की मौत हो गई.

जिले के पालडी एम थाना क्षेत्र के थानाधिकारी हरिओम मीणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि पोसालिया चौकी के बारेवडा गांव के एक खेत में एक पेड़ के नीचे बैठे वृद्ध किसान उखाराम मेघवाल (60) के ऊपर मधुमक्खियों का छत्ता टूट कर गिर गया.

इसके बाद मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वृद्ध बेहोश हो गया. किसान को बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पेड़ की डाली पर बंदर के उछलकूद करने से मधुमक्खियों का छत्ता टूटकर वृद्ध के ऊपर गिर गया.

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है और इस संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Exit mobile version