नयी दिल्ली : एंटी सेटेलाइट मिसाइल टेस्ट के बाद आज डीआरडीओ के चेयरमैन जी सतीश रेड्डी ने कहा कि इस मिशन को ग्रीन सिग्नल दो साल पहले दिया गया था और पिछले छह महीने से इसपर युद्धस्तर पर काम हो रहा था.

जी सतीश रेड्डी ने बताया कि नेशनल सिक्यूरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने इस मिशन में हमें प्रधानमंत्री की सहमति से आगे बढ़ने को कहा था. पिछले छह महीने से जब यह प्रोजेक्ट ‘मिशन मोड’ में आ गया था, तो इसपर सौ वैज्ञानिक काम कर रहे थे.

जी रेड्डी ने बताया कि कल सुबह लगभग 11.16 मिनट पर ओडिशा के बालासोर से एटी सेटेलाइट मिशन को लॉन्च किया गया और मात्र तीन मिनट में इसने लो अर्थ अॅारबिट में भारत के एक मिसाइल को मार गिराया.गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल एंटी सेटेलाइट मिसाइल की लॉन्चिंग की जानकारी दी थी और कहा था कि भारत अंतरिक्ष की महाशक्ति बन गया है.