गरीबी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक” है ”न्यूनतम आय योजना” : राहुल गांधी

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा की सरकार ने देश में नोटबंदी और ‘गब्बर सिंह टैक्स’ लागू किया, लेकिन चुनाव के बाद सत्ता में आने पर उनकी पार्टी ‘न्याय’ (न्यूनतम आय योजना) के तहत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देगी जो गरीबी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ होगा. गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 5:04 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा की सरकार ने देश में नोटबंदी और ‘गब्बर सिंह टैक्स’ लागू किया, लेकिन चुनाव के बाद सत्ता में आने पर उनकी पार्टी ‘न्याय’ (न्यूनतम आय योजना) के तहत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देगी जो गरीबी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ होगा.

गांधी ने ट्वीट कर कहा, उन्होंने नोटबंदी की और गब्बर सिंह टैक्स लागू किया. हम न्याय और वास्तविक जीएसटी देंगे. उन्होंने कहा, न्याय गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है. इसके तहत 20 फीसदी सबसे गरीब लोगों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें…

राहुल गांधी के वादे की नयी बात: 72 हजार सालाना घर की महिलाओं के खाते में जाएंगे

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कहा, सबसे बड़ी ख़ुशी तो मुझे इस बात की हो रही है की ‘न्याय’ योजना के ज़रिए सालाना 5 करोड़ घरों में महिलाओं के खातों में 72000 रुपये भेजे जाएंगे.

Exit mobile version