”आप” और कांग्रेस के बीच पक रही है गंठबंधन की खिचड़ी ? ऑडियो क्लिप पहुंच रहा है लोगों के पास

नयी दिल्ली : क्‍या कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गंठबंधन हो पाएगा ? यह सवाल सबके जेहन में उठ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि आप से गठबंधन को लेकर ऊहापोह की स्थिति के बीच कांग्रेस ने अपने मोबाइल ऐप पर एक ऑडियो क्लिप के जरिए पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 9:11 AM
an image

नयी दिल्ली : क्‍या कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गंठबंधन हो पाएगा ? यह सवाल सबके जेहन में उठ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि आप से गठबंधन को लेकर ऊहापोह की स्थिति के बीच कांग्रेस ने अपने मोबाइल ऐप पर एक ऑडियो क्लिप के जरिए पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं से इस मुद्दे पर उनकी राय मांगी है.

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘कांग्रेस ने अपने ‘शक्ति ऐप’ पर दिल्ली के एआईसीसी प्रभारी पी सी चाको की एक ऑडियो क्लिप डाली है, जिसमें वह ‘आप’ के साथ गठबंधन के मुद्दे पर दिल्ली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय मांग रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि शक्ति ऐप पर इस बाबत शुरू किया गया सर्वे बुधवार को शुरू हुआ और यह गुरूवार को खत्म होगा. कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि ‘आप’ के साथ गठबंधन ‘‘लगभग तय’ है और इस महीने के अंत तक इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

Exit mobile version