नयी दिल्ली : नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने एयर स्ट्राइक को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने इसे चुनावी स्टंट कहा है.

अब्दुल्ला ने कहा कि एयर स्ट्राइक से कश्‍मीर को नुकसान हुआ है. हम जानते हैं कि भारत का पाकिस्तान के साथ लड़ाई चलता आ रहा है. चुनाव नजदीक होने के कारण सर्जिकल स्ट्राइक (एयर स्ट्राइक) किया गया. इस कार्रवाई में हमने करोड़ों का विमान खो दिया. उन्होंने कहा कि हमें शुक्र करना चाहिए कि भारतीय वायुसेना का एक पयलट सकुशल पाकिस्तान से भारत लौट आया.

जम्मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराये जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि सभी दल इस बात के पक्ष में हैं कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने चाहिए. लोकसभा चुनाव के लिए माहौल ठीक है लेकिन विधानसभा के लिए नहीं? स्थानीय चुनाव काफी शांति से हुए थे. काफी मात्रा में सुरक्षा बल भी मौजूद है तो विधानसभा चुनाव क्यों नहीं हो सकते ?