सीआईएसएफ के 50वें स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी- आपका काम कितना कठिन है, समझ सकता हूं

नयी दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 50वें स्थापना दिवस पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती के इस पड़ाव पर पहुंचने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. एक संगठन के तौर पर आपने जो 50 वर्ष पूरे किये हैं यह बहुत बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2019 11:19 AM

नयी दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 50वें स्थापना दिवस पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती के इस पड़ाव पर पहुंचने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. एक संगठन के तौर पर आपने जो 50 वर्ष पूरे किये हैं यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.

पीएम मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले जो यहां परेड चल रही थी उसमें मैं भी वह जोश, वह ऊर्जा, वो संकल्प अनुभव कर पा रहा था जो वैभवशाली भारत के लिए महत्वपूर्ण है. हमें सीआईएसएफ पर गर्व है. आपने अपना दायित्व बखूबी निभाया है. उन्होंने कहा कि जिन-जिन लोगों ने सीआईएसएफ का नेतृत्व किया है, उन सभी ने इस संगठन को आगे पहुंचाया है.

आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका काम कितना कठिन है मैं यह समझ सकता हूं. प्रधानमंत्री को भी सुरक्षा मिलती है लेकिन एक व्यक्ति की सुरक्षा करना मुश्किल नहीं है लेकिन 30 लाख लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी काफी बड़ा काम होता है जो सीआईएसएफ काफी अच्छे से निभाता है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने में सीआईएसएफ एक महत्वपूर्ण इकाई है. 50 साल तक लगातार हजारों लोगों ने आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसे विकसित किया है, तब जाकर ऐसा संगठन बनता है.

पीएम मोदी ने कहा कि आपकी उपलब्धियां काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जब पड़ोसी शांत है, लड़ने में सक्षम नहीं है, देश पर आंतरिक रूप से हमला करने की कोशिश करे और आतंक का एक अलग रूप सामने आए तो देश की रक्षा करना और मुश्किल हो जाता है. सीआईएसएफ में बाकी केन्द्रीय बलों की तुलना में बेटियों की तुलना ज्यादा है। इसके लिए मैं उन बेटियों और विशेषकर उन बेटियों को अभिनन्दन करता हूं जिन्होंने वर्दी पहनकर देश की सुरक्षा का बेड़ा उठाया है.

उन्होंने कहा कि सामान्य लोग जो विमान या ट्रेन में सफर करते हैं वो आपके काम को जानते हैं लेकिन कई लोग सोचते हैं कि आपका काम सिर्फ चेकिंग का है, यह जानना जरूरी है कि सीआईएसएफ का काम सिर्फ इतना ही नहीं है. उन्होंने कहा कि नागरिक अगर सहयोग ना करें तो आपका काम और मुश्किल हो जाता है, इसलिए नागरिकों को प्रशिक्षित करना ज़रूरी है.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने सुरक्षा बलों का जितना गौरव बढ़ाएंगे, जितना सम्मान बढ़ाएंगे हमारे देश के लिए उतना अच्छा होगा, क्योंकि एक सामान्य व्यक्ति किसी पुलिसवाले के द्वारा किये गये आचरण से ही पूरी पुलिस फोर्स और सुरक्षा बलों के बारे में राय बना लेता हैं, इसे बदलना बहुत जरूरी है.

यहां चर्चा कर दें कि यह कार्यक्रम गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 5वीं बटालियन शिविर में आयोजित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version