एयर स्ट्राइक पर सवाल को लेकर राजनीति जारी, दिग्विजय सिंह ने अब ट्वीट कर जारी की Reuters की तस्वीर

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्‍विजय सिंह की ओर से पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताने वाले ट्वीट को लेकर मंगलवार को खूब हंगामा हुआ. भाजपा ने इस ट्वीट पर जहां दिग्‍विजय सिंह को घेरने की कोशिश की है, वहीं खुद दिग्‍विजय सिंह ने इस मामले पर अब मोदी सरकार को चुनौती दे दी है.दिग्विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 9:18 AM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्‍विजय सिंह की ओर से पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताने वाले ट्वीट को लेकर मंगलवार को खूब हंगामा हुआ. भाजपा ने इस ट्वीट पर जहां दिग्‍विजय सिंह को घेरने की कोशिश की है, वहीं खुद दिग्‍विजय सिंह ने इस मामले पर अब मोदी सरकार को चुनौती दे दी है.दिग्विजय सिंह ने 10:47 बजे अपने ट्विटर वॉल पर एक खबर ट्वीट किया. जो Reuters का है. इस खबर के माध्‍यम से उन्होंने बताया कि भारत ने जिस जगह पर कार्रवाई की वहां अभी भी मदरसे चल रहे हैं.

पुलवामा आतंकी हमले को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बताया ‘दुर्घटना’, पीएम से पूछा- झूठा कौन

इससे पहले बुधवार को दिग्‍विजय सिंह ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पुलवामा आतंकी हमले को मैंने “दुर्घटना” कह दिया तो मोदी जी से ले कर तीन केंद्रीय मंत्री जी मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गये. उत्तर प्रदेश में भाजपा के उप मुख्य मंत्री जी केशव देव मौर्य जी का बयान कृपया सुनें. मोदी जी व उनके मंत्रीगण मौर्य जी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमला हमारे लिये, सभी देशवासीयों और विशेष तौर पर उस में शहीद हुए बहादुरों के परिवारों के लिए तो दुखद दुर्घटना थी. जो उसे दुखद दुर्घटना ना मानें तो यह उनका विवेक है. अगले ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा कि आज तक मोदी जी ने पुलवामा के आतंकी हमले में Intelligence Failure के बारे में क्या कार्यवाही की, कौन उसके लिए ज़िम्मेदार है देश को अवगत नहीं कराया. क्या इस विषय पर मोदी जी किसी को ज़िम्मेदार ठहराते हैं या नहीं ? क्या NSA, IB Chief, और Raw Chief से आपने स्पष्टीकरण मांगा ?

अब दुश्‍मनों की खैर नहीं! सुखोई-30MKI होगा इजराइल के स्पाइस-2000 बमों से लैस

अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मोदी जी आपने व आपके मंत्री गणों ने मुझ पर अनेक आरोप लगाए हैं आपके अनेक भाजपा नेता मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करना चाहते हैं. मेरे जिस ट्वीट पर आप व आपके मंत्री गण मुझे पाकिस्तान समर्थक मानते हैं देशद्रोही मानते हैं वह मैंने दिल्ली से किया था जहां की पुलिस केंद्र सरकार के अन्तर्गत आती है. अगर आप में साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें.

Exit mobile version