पुलवामा आतंकी हमले को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बताया ”दुर्घटना”, पीएम से पूछा- झूठा कौन
नयी दिल्ली : कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के बालाकोट में हुई भारतीय वायुसेना के हवाई हमले को लेकर पीएम मोदी पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने मंगलवार को अपने ट्विटर वॉल पर एक के बाद एक पांच सवाल किये. मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा है कि सवाल ना तो […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2019_3largeimg05_Mar_2019_100951467.jpg)
नयी दिल्ली : कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के बालाकोट में हुई भारतीय वायुसेना के हवाई हमले को लेकर पीएम मोदी पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने मंगलवार को अपने ट्विटर वॉल पर एक के बाद एक पांच सवाल किये. मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा है कि सवाल ना तो सत्ता का है और ना ही सियासत का.
पुलवामा आतंकी हमले का मास्टर माइंड जैश सरगना मसूद अजहर की मौत !
पहले ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा कि हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है. सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि किंतु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी “Air Strike" के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है.
पुलवामा जैसे एक और फिदायीन हमले की फिराक में थे आतंकी, मुठभेड़ में ढेर
तीसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं 300 आतंकवादी मारे गये भाजपा अध्यक्ष कहते हैं 250 मारे हैं, योगी आदित्यनाथ कहते हैं 400 मारे गये और आपके मंत्री एसएस अहलूवालिया कहते एक भी नहीं मरा और आप इस विषय में मौन हैं. देश जानना चाहता है कि इसमें झूठा कौन है ?
चौथे ट्वीट में उन्होंने कहा कि मोदी जी सवाल ना सियासत का है ना सत्ता का. सवाल उन बिलखती बहनों का है जिन्होंने अपने भाई खोये हैं सवाल उस मां का है जिसके लाड़ले की शाहदत हुई है और सवाल उस वीरांगना का है जिसने अपना पति खोया है. इनके सवालों का जवाब आप कब देंगे? पांचवें ट्वीट में उन्होंने कहा कि आप, आपके वरिष्ट नेता व आपकी पार्टी सेना की सफलता को जिस प्रकार से भाजपा केवल अपनी सफलता साबित कर चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं वह हमारे देश के सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी और समर्पण का अपमान है. देश का हर नागरिक भारतीय सेना व समस्त सुरक्षा कर्मियों का सम्मान करता है.
किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी “Air Strike" के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2019