नयी दिल्ली :
अयोध्या मामले में अब सुनवाई 26 फरवरी को होगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 27 जनवरी को 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई टाल दी थी. अयोध्या मामले की सुनवाई पांच जजों की संविधान पीठ करने वाली है, अभी इस बेंच के एक जज अवकाश पर हैं.

गौरतलब है कि अयोध्या मामले की सुनवाई पर पूरे देश की नजर है. इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के नेतृत्व में गठित पांच सदस्यों की टीम करेगी. अभी इस टीम में रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एसए नजीर शामिल हैं. पांच जजों की संविधान पीठ 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा दिये गये फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगी.