रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया-शर्मनाक, जैश-ए-मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं इमरान खान
नयी दिल्ली : पुलवामा अटैक पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं. प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘खेदपूर्ण व शर्मनाक- पाक प्रधानमंत्री इमरान खान आज भी जैश ए मोहम्मद की भाषा बोल रहे […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2019_2largeimg19_Feb_2019_172451940.jpg)
नयी दिल्ली : पुलवामा अटैक पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं. प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘खेदपूर्ण व शर्मनाक- पाक प्रधानमंत्री इमरान खान आज भी जैश ए मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं.’
उन्होंने कहा, "भूलिए मत की इंदिरा गांधी व सेना ने 1971 में पाक के दो टुकड़े कर बांग्लादेश को आज़ादी दिलायी थी तथा पाक के 91000 सैनिकों ने ढाका में भारतीय सेना को आत्मसमर्पण किया था.’ दरअसल, इमरान खान ने पुलवामा आतंकवादी हमले में ‘‘कार्रवाई योग्य जानकारी’ साझा करने पर साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का मंगलवार को भारत को आश्वासन दिया.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके देश के खिलाफ कोई भी कार्रवाई किए जाने पर उसका जवाब दिया जाएगा . गौरतलब है कि पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा 14 फरवरी को किए गए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए.