RBI सेंट्रल बोर्ड की बैठक के बाद बोले अरुण जेटली भारत को कम और मेगा बैंकों की जरूरत

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज RBI सेंट्रल बोर्ड की बैठक में शिरकत किया. बैठक के बाद अरुण जेटली ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत को कम और मेगा बैंकों की आवश्यकता है, जो मजबूत हैं क्योंकि उधार लेने की दरों से लेकर अधिकतम उपयोग के पैमाने तक की अर्थव्यवस्थाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2019 1:46 PM


नयी दिल्ली :
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज RBI सेंट्रल बोर्ड की बैठक में शिरकत किया. बैठक के बाद अरुण जेटली ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत को कम और मेगा बैंकों की आवश्यकता है, जो मजबूत हैं क्योंकि उधार लेने की दरों से लेकर अधिकतम उपयोग के पैमाने तक की अर्थव्यवस्थाओं में जहां तक बैंकिंग क्षेत्र का संबंध है, बहुत मदद करते हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि राजस्व में लगातार वृद्धि हुई है. गौरतलब है कि बीमारी का इलाज कराने के बाद अमेरिका से लौटे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 15 फरवरी को दोबारा पदभार ग्रहण किया है और बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version