देहरादून : मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट का अंतिम संस्कार उनके पैतृक शहर देहरादून में किया जा रहा है. इस अवसर पर हजारों लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए है. ‘मेजर चित्रेश अमर रहे’ के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा है.

मेजर चित्रेश 16 फरवरी को नियंत्रण रेखा के समीप IED डिफ्यूज कर रहे थे और इसी दौरान विस्फोट हो गया, जिसमें वे शहीद हो गये थे. मेजर चित्रेश की अंतिम यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हुए हैं.

गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा अटैक में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद सर्च अभियान जारी है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

PulwamaEncounter : सुरक्षा बलों ने जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया, पुलवामा हमले का मास्टर माइंड राशिद गाजी भी शामिल