श्रीनगर : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. चार दिन पहले 14 फरवरी को पुलवामा जिला में फिदायीन हमले के बाद पड़ोसी देश ने पुंछ सेक्टर में रविवार की रात युद्धविराम का उल्लंघन किया. बताया जाता है कि पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के देर रात गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

ज्ञात हो कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद से दुनिया भर के देश पाकिस्तान की निंदा कर रहे हैं. भारत ने सेना को सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत का बदला लेने की खुली छूट दे दी है. इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. विशेषज्ञों की मानें, तो पाकिस्तान की यह हरकत बौखलाहट में उठाया गया कदम है.