#PulwamaAttack : भारत ने पाकिस्तान से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया

नयी दिल्ली : भारत ने पुलवामा में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन के हमले में लगभग 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत पर कड़ा विरोध जताते हुए शुक्रवार को पाकिस्तान में पदस्थापित अपने राजदूत अजय बिसरिया को भारत बुलायाहै.इससेपहले भारत ने पाकिस्तान के शीर्ष राजदूत को तलब किया और सख्त आपत्तिपत्र (डिमार्शे) जारी किया. सूत्रों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 4:12 PM

नयी दिल्ली : भारत ने पुलवामा में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन के हमले में लगभग 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत पर कड़ा विरोध जताते हुए शुक्रवार को पाकिस्तान में पदस्थापित अपने राजदूत अजय बिसरिया को भारत बुलायाहै.इससेपहले भारत ने पाकिस्तान के शीर्ष राजदूत को तलब किया और सख्त आपत्तिपत्र (डिमार्शे) जारी किया.

सूत्रों ने बताया कि भारत ने अजय बिसारिया को बातचीत के लिए पाकिस्तान से भारत आने को कहा है. सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय नेपुलवामाहमले के मद्देनजरअागेकी कार्रवाई पर रणनीति बनाने के लिए बिसारिया को भारत आने का संदेश भेजा है. सूत्रों ने बताया कि विदेश सचिव विजय गोखले ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को शुक्रवार दोपहर 2 बजे विदेश मंत्रालय में तलब किया और गुरुवार को पुलवामा में आतंकी हमले पर सख्त आपत्तिपत्र जारी किया. विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को बताया कि पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ तत्काल एवं प्रमाणिक कार्रवाई करे. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त से कहा गया कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि चलानेवाले संगठनों एवं लोगों को तत्काल रोके. विदेश सचिव ने गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा दिये गये बयान को खारिज कर दिया.

गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि हम विश्व में कहीं पर भी होनेवाली हिंसा की निंदा करते हैं. पाकिस्तान ने कहा, भारत अधिकृत कश्मीर के पुलवामा में हुआ हमला चिंता का विषय है. इसके साथ ही बिना जांच के भारतीय मीडिया और सरकार द्वारा हमले का लिंक पाकिस्तान से जोड़ने के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं. उधर, पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान उच्चायोग के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कुछ संगठनों ने जंतर-मंतर पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन भी किये. यहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका गया.

Next Article

Exit mobile version