नयी दिल्ली : भारत और रूस के बीच कल देर शाम AK-203 असॉल्ट राइफलों की कंपनी लगाने को लेकर करार हुआ. केंद्र सरकार ने कल रूस के साथ करीब सात लाख 47 हजार कलाश्निकोव राइफलों के निर्माण का फैसला किया. इसके लिए उत्तर प्रदेश के अमेठी में प्लांट लगाया जायेगा.

गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय ने कुछ समय पहले साढ़े छह लाख रायफलों की खरीद की मंशा जाहिर की थी. इन रायफलों का निर्माण ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत होगा. इसी सप्ताह सरकार ने 72,400 असॉल्ट राइफलों की खरीद के लिए एक अमेरिकी कंपनी से भी करार किया है.