अनिल अंबानी से हैं कांग्रेस के ‘करीबी रिश्ते’!

नयी दिल्ली : भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस के अनिल अंबानी समूह के साथ ‘करीबी रिश्ते’ हैं. विपक्षी पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का कई मामलों में उद्योगपति के समूह का ‘पक्ष लेना’ पार्टी का पर्दाफाश करता है. भाजपा की ओर से यह हमला तब किया गया, जब वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल सुप्रीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 9:24 AM
an image

नयी दिल्ली : भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस के अनिल अंबानी समूह के साथ ‘करीबी रिश्ते’ हैं. विपक्षी पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का कई मामलों में उद्योगपति के समूह का ‘पक्ष लेना’ पार्टी का पर्दाफाश करता है.

भाजपा की ओर से यह हमला तब किया गया, जब वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई में रिलायंस की तरफ से पेश हुए. यह सुनवाई एरिक्सन इंडिया द्वारा रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आरकॉम) के चेयरमैन अनिल अंबानी एवं अन्य के खिलाफ दायर अवमानना से जुड़ी थी. एरिक्सन इंडिया ने यह मामला 550 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान नहीं करने को लेकर दायर किया है.

भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने सिब्बल द्वारा अंबानी की आलोचना करने और अदालत में रिलायंस की ओर से पेश होने के लिए कांग्रेस पर हमला बोला और कहा, ‘राहुल गांधी और कांग्रेस दुष्प्रचार में लिप्त है, क्योंकि कंपनी (अनिल अंबानी समूह) जिसके बारे में उनका आरोप है कि उसे यहां (राफेल सौदे में) लाभ हुआ, उसे इस सरकार में कोई लाभ नहीं हुआ बल्कि उसे तब अनुचित लाभ हुआ, जब कांग्रेस सत्ता में थी.’

Exit mobile version