भाजपा से 1995 के मॉडल पर गठबंधन चाहती है शिवसेना, ठाकरे ने शाह के पास भेजा गठबंधन का फॉर्मूला
मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच अभी तक गठबंधन पर सहमति नहीं बन पायी है. इसको लेकर दोनों दलों के बीच बातचीत जारी है. शिवसेना 1995 में बाल ठाकरे के मॉडल पर भाजपा के साथ गठबंधन की बात कर रही है. शिवसेना महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा में करीब 150 सीटें […]
मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच अभी तक गठबंधन पर सहमति नहीं बन पायी है. इसको लेकर दोनों दलों के बीच बातचीत जारी है. शिवसेना 1995 में बाल ठाकरे के मॉडल पर भाजपा के साथ गठबंधन की बात कर रही है. शिवसेना महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा में करीब 150 सीटें और लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से 25-26 सीटें पर दावा कर रही है. पार्टी ने अपनी इस मांग को भाजपा आलाकमान अमित शाह के पास भेज दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना ने कहा है कि महाराष्ट्र में गठबंधन पर बात तभी हो सकती है, जब उसे 1995 के मॉडल के तहत सहयोगी बनाया जाये. दरअसल, महाराष्ट्र में पहली बार भाजपा और शिवसेना गठबंधन की सरकार 1995 में बनी थी और मुख्यमंत्री का ताज शिवसेना के मनोहर जोशी के सर सजा था. सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना ने भाजपा को सुझाव दिया है कि फडणवीस सरकार भंग कर दी जाये और महाराष्ट्र में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ ही कराये जाएं. साथ ही मुख्यमंत्री का पद भी उसे दी जाएं.
48 में से 26 सीटों पर पार्टी कर रही दावा
शाह अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का दे चुके हैं संकेत
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टी सांसदों से अकेले चुनाव लड़ने का संकेत दे चुके हैं. पिछले महीने में महाराष्ट्र के दौरे पर आये शाह ने पार्टी सांसदों से कहा था कि यदि जरूरत पड़ी, तो हमें 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. शिवसेना के साथ गठबंधन करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे.
शिवसेना की मांग
फडणवीस सरकार भंग कर महाराष्ट्र में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराये जाएं
मुख्यमंत्री का पद और विधानसभा की 150 व लोकसभा की 26 सीटें दी जाएं
2014 : लोकसभा और विधानसभा में भाजपा बड़ी पार्टी
पार्टी लोकसभा विधानसभा
सीटें वोट शेयर सीटें वोट शेयर
भाजपा 23 27.56% 122 31.15%
शिवसेना 18 20.82% 63 19.80%
एनसीपी 04 16.12% 41 17.96%
कांग्रेस 02 18.29% 42 18.10%
अन्य 01 17.21% 20 12.99%
2014 विस चुनाव अलग-अलग लड़े : 2014 के विस चुनाव में शिवसेना व भाजपा के बीच गठबंधन पर सहमति नही पायी थी, जिसके कारण दोनों दलों ने अकेले चुनाव लड़ा. बताया जा रहा है कि शिवसेना विस की ज्यादा सीटें मांग रही थी, जिसे भाजपा देने को तैयार नहीं थी.
पांच करोड़ घरों पर भाजपा का ध्वज फहराने का अभियान शुरू
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात में अपने आवास से ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार’ नामक महत्वाकांक्षी अभियान की शुरुआत की.
इसका मकसद लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व पांच करोड़ घरों पर पार्टी का ध्वज फहराना है. यह अभियान दो मार्च तक चलेगा. शाह ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी समर्थकों से कहा कि 12 फरवरी से शुरू हो रहे ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ अभियान के अंतर्गत अपने घर पर भाजपा का झंडा और स्टीकर लगाकर, 2019 में फिर से भाजपा सरकार बनाने के लिए मोदी जी के साथ मजबूती से खड़े हों.