जयपुर : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा आज जयपुर स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचे. जब रॉबर्ट ईडी के दफ्तर पहुंचे तो उनके साथ पत्नी प्रियंका गांधी और उनकी मां मौरीन वाड्रा भी थीं. रॉबर्ट वाड्रा की मां से भी ईडी पूछताछ करेगी. ईडी उनसे जमीन घोटाले से संबंधित मनी लाड्रिंग के मामले में पूछताछ करने वाली है. गौरतलब है कि ईडी ने विदेशों में संपत्ति खरीद में कथित धन शोधन मामले में अपनी जांच के संबंध में पिछले सप्ताह नयी दिल्ली में वाड्रा से पूछताछ की थी.

आज संसद के सेंट्रल हॉल में लगेगा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का चित्र

रॉबर्ट वाड्रा कल जयपुर पहुंचे थे, उनकी पत्नी प्रियंका गांधी कल देर रात जयपुर पहुंचीं. हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि प्रियंका कड़ी सुरक्षा के बीच उस होटल के लिए रवाना हो गयी जहां उनके पति राबर्ट वाड्रा रुके हुए हैं. चूंकि प्रियंका अभी लखनऊ दौरे पर हैं, इसलिए वे जयपुर से आज फिर लखनऊ पहुंचेगी और कार्यकर्ताओं से मिलेंगी.