नयी दिल्ली :
मनी लॉड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए आज प्रियंका गांधी के पति ईडी के सामने प्रस्तुत हुए. वे आज दोपहर पूछताछ के लिए ईडी के कार्यालय पहुंचे. वे अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के साथ यहां पहुंचे थे. प्रियंका कुछ देर में वहां से चली गयीं.

गौरतलब है कि कल ही ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा था. आज वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा को कोर्ट ने 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से छूट दी थी. गौरतलब है कि मनी लॉड्रिंग के मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को 16 फरवरी तक अंतरिम जमानत मिली है.

अभियोजन दल के अधिवक्ता ने पुष्टि की थी कि वाड्रा ने उस मामले में अग्रिम जमानत मांगी थी जिसमें उनके करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा को अदालत ने 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया है.