नयी दिल्ली :
एनआरसी मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि गृह मंत्रालय का पूरा प्रयास एनआरसी प्रक्रिया को बर्बाद करने का है. प्रीम कोर्ट ने गृह मंत्रालय को यह कहते हुए रोक दिया कि वह एनआरसी को आगे नहीं बढ़ाना चाहता और हर बार इस प्रक्रिया को नष्ट करने के लिए अलग-अलग कहानियों के साथ आता है.

न्यायालय ने जोर देकर कहा कि एनआरसी के लिएनिर्धारित 31 जुलाई की समय-सीमा आगे नहीं बढ़ायी जाएगी. कोर्ट ने चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि एनआरसी प्रकिया जारी रहे इसके लिए कुछ अधिकारियों को इलेक्शन ड्यूटी से छूट दी जाये.