लोकसभा चुनाव : भाजपा सोशल मीडिया को बनायेगी प्रमुख हथियार

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया के महत्व को देखते हुए भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए इस प्लेटफार्म पर अपनी गतिविधियां बढ़ाने के उद्देश्य से विस्तृत योजना तैयार की है जिसमें एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नमो एप का उपयोग करने के गुर सिखायेंगे तो दूसरी ओर फरवरी के अंत में करीब 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 6:04 AM
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया के महत्व को देखते हुए भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए इस प्लेटफार्म पर अपनी गतिविधियां बढ़ाने के उद्देश्य से विस्तृत योजना तैयार की है जिसमें एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नमो एप का उपयोग करने के गुर सिखायेंगे तो दूसरी ओर फरवरी के अंत में करीब 10 दिनों तक अलग अलग क्षेत्रों में आइटी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया जायेगा.
पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि दो फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो एप के माध्यम से पूरे देश के आइटी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे तथा उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी की महत्ता पर जरूरी सीख भी देंगे.
भाजपा 21 फरवरी से तीन मार्च तक अलग अलग क्षेत्रों में आइटी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करेगी. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी ने हर बूथ पर सोशल मीडिया कर्मियों की टीम बनायी है.
हर टीम में सोशल मीडिया के खासे जानकार कम से कम पांच पार्टी कार्यकर्ता हैं . इस पहल का मकसद सरकार की जन कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों तक पार्टी की पहुंच बनाना है.
इसके तहत लाभार्थियों की सूची कार्यकर्ताओं तक पहुंचायी जा रही है. सोशल मीडिया की ऐसी टीम का गठन किया जा रहा है जो लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समय-समय पर संदेश भी तैयार करेगी. पार्टी ने समर्पित व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के साथ साथ हर जिले में पार्टी का एक फेसबुक पेज भी चुनाव के उद्देश्य से बनाया है.

Next Article

Exit mobile version