16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:33 am
16.1 C
Ranchi
HomeNationalडायन बिसाही का आरोप लगाकर मां और चार मासूम बच्‍चों की हत्‍या...

डायन बिसाही का आरोप लगाकर मां और चार मासूम बच्‍चों की हत्‍या कर शव कुएं में फेंका

- Advertisment -

संवाददाता, किरीबुरु

ओडि़सा के सुंदरगढ़ जिला के कोईड़ा थाना अन्तर्गत सानइन्द्रपुर गांव में बीती रात अंधविश्वास (डायन-बिसाही) के आरोप में एक ही परिवार के पांच लोगों जिसमें मां एवं उसके चार मासूम बच्चों की हत्या कर शव को साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से गांव के समीप एक कुआं में फेक दिया गया. मृतकों में कुनी मुंडा (मां), मनी मुंडा (10 वर्ष), टेकल मुंडा (9 वर्ष), चमरा मुंडा (6 वर्ष, तीनों पुत्र) एवं एक वर्षीय बेटी शामिल है.

इस घटना की खबर सुन गांव में दहशत का माहौल है. साथ ही दूर-दराज के गांवों तक के लोगों में ऐसी जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है. घटना की खबर पाकर ओडि़सा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कुआं से शव निकालने के प्रयास में लगी है.

पुलिस इस मामले का मुख्य वजह एवं घटना को अंजाम देने में शामिल लोगों की जानकारी प्राप्त करने में लगी है. उल्लेखनीय है कि मृतका कुनी मुंडा ने अपने पहले पति की मौत के बाद एक साल पूर्व सानइन्द्रपुर गांव निवासी सीधा मुंडा से दूसरी शादी कर अपने चारों बच्चों के साथ बेहतर जीवन बीता रही थी.

संवाददाता, किरीबुरु

ओडि़सा के सुंदरगढ़ जिला के कोईड़ा थाना अन्तर्गत सानइन्द्रपुर गांव में बीती रात अंधविश्वास (डायन-बिसाही) के आरोप में एक ही परिवार के पांच लोगों जिसमें मां एवं उसके चार मासूम बच्चों की हत्या कर शव को साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से गांव के समीप एक कुआं में फेक दिया गया. मृतकों में कुनी मुंडा (मां), मनी मुंडा (10 वर्ष), टेकल मुंडा (9 वर्ष), चमरा मुंडा (6 वर्ष, तीनों पुत्र) एवं एक वर्षीय बेटी शामिल है.

इस घटना की खबर सुन गांव में दहशत का माहौल है. साथ ही दूर-दराज के गांवों तक के लोगों में ऐसी जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है. घटना की खबर पाकर ओडि़सा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कुआं से शव निकालने के प्रयास में लगी है.

पुलिस इस मामले का मुख्य वजह एवं घटना को अंजाम देने में शामिल लोगों की जानकारी प्राप्त करने में लगी है. उल्लेखनीय है कि मृतका कुनी मुंडा ने अपने पहले पति की मौत के बाद एक साल पूर्व सानइन्द्रपुर गांव निवासी सीधा मुंडा से दूसरी शादी कर अपने चारों बच्चों के साथ बेहतर जीवन बीता रही थी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें