‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : पीएनबी घोटाला के आरोपी मेहुल चोकसी ने देश की नागरिकता छोड़ दी है, जिसके कारण अब उसे वापस लाना बहुत कठिन हो गया है. भगोड़े हीरा कारोबार मेहुल चोकसी ने आज सोमवार को अपना पासपोर्ट सरेंडर दिया.
पीएनबी महाघाेटाला मामले में CBI ने मेहुल चोकसी और उसकी कंपनी के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट
मेहुल चोकसी 14 हजार करोड़ रुपये पीएनबी घोटाले का आरोपी है. घोटाले के सामने आने से पहले ही वह जनवरी में देश छोड़कर भाग गया था. इसी मामले में उसका रिश्तेदार नीरव मोदी भी आरोपी है.
चोकसी ने उच्चायोग को बताया कि उसने नियमों के तहत एटीगा की नागरिकता ले ली है और भारत की नागरिकता छोड़ दी है. चूंकि भारत सरकार पीएनबी घोटाला मामले में उसे देश वापस लाने के प्रयास में जुटी थी, यह सरकार के लिए बड़ा झटका है.