नयी दिल्‍ली : तीन राज्‍यों (मध्‍यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्‍थान) के विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमन सिंह को संगठन में बड़ी जिम्‍मेदारी दी गयी है.

भाजपा ने तीनों पूर्व मुख्‍यमंत्री को राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष बनाया. इसकी जानकारी भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने दी. ऐसी भी खबर है पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में तीनों कद्दावर नेताओं के अनुभव का लाभ लेगी.