अवैध रेत खनन : सीबीआई ने यूपी-दिल्ली में छापे मारे

नयी दिल्ली : रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले में सीबीआई ने शनिवार को ताबड़तोड़ छापे मारे. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 12 जगहों पर छापे मारने का काम किया. अधिकारियों ने बताया कि आईएएस अधिकारी बी. चन्द्रकला सहित वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर इस संबंध में छापे मारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2019 12:26 PM
an image

नयी दिल्ली : रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले में सीबीआई ने शनिवार को ताबड़तोड़ छापे मारे. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 12 जगहों पर छापे मारने का काम किया.

अधिकारियों ने बताया कि आईएएस अधिकारी बी. चन्द्रकला सहित वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर इस संबंध में छापे मारे गये. चन्द्रकला भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियानों के लिए सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं.

उन्होंने बताया कि छापे उत्तर प्रदेश के जालौन, हमीरपुर, लखनऊ समेत कई जिलों के साथ ही दिल्ली में भी मारे गये. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मामले की जांच कर रही है.

विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा

Exit mobile version