अमरोहा : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पांच जगहों पर छापामारी की है. यह छापामारी आईएसआईएस के पांच ठिकानों पर हुई. एनआईए की यह छापेमारी कल रात से आज सुबह तक की गयी.

26 दिसंबर को एनआईए और एटीएस के जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार आईएस आतंकियों से पूछताछ के बाद एनआईए ने यह कार्रवाई की. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दावा किया है कि उन्होंने दिल्ली और उसके आस-पास बड़े चरमपंथी हमलों की तैयारी कर रहे एक गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है.

एनआईए ने 26 दिसंबर को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 17 जगहों पर छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ़्तार किया था. इनमें एक महिला भी शामिल है. सभी संदिग्ध अभी एनआईए की रिमांड पर है.