नयी दिल्ली : मेघालय में 13 दिसंबर से पानी से भरी कोयला खदान में फंसे 15 श्रमिकों के बचाव के लिए विशाखापत्तनम से हवाई मार्ग से नौसेना के गोताखोरों के एक दल को भेजा गया है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि नौसेना के गोताखोर शनिवार सुबह बचाव अभियान से जुड़ेंगे. सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान के लिए तीन नौसैन्य कर्मी घटनास्थल पर पहले ही पहुंच चुके हैं और गोताखोरों का एक दल अगले 12 घंटे में उनसे जुड़ जाएगा. मेघालय के लमुथारी गांव के सान इलाके में 370 फुट गहरी अवैध खदान में ये सभी श्रमिक 13 दिसंबर से ही फंसे हैं.